नई दिल्ली : दिल्ली के सीमा पुरी इलाके में 20 दिसंबर को हुई हिंसा के मामले में 15 से ज्यादा बांग्लादेशी शामिल थे. हिंसा की जांच कर रही विशेष जांच दल (एसआईटी) को प्राथमिक छानबीन में यह पता चला है. इसे ध्यान में रखते हुए आगे की जांच चल रही है. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर इस पूरी साजिश का सूत्रधार कौन है.
दरअसल जानकारी के अनुसार सीएए बनने के बाद से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार प्रदर्शन चल रहे हैं. सीमापुरी इलाके में भी सीएए को लेकर 20 दिसंबर को प्रदर्शन किया गया था. वहां पर भीड़ ने उग्र होकर हिंसा करते हुए पुलिस पर पथराव एवं आगजनी कर दी थी. इसे लेकर सीमा पुरी थाने में एफआइआर दर्ज की गई थी. इसकी जांच पुलिस कमिश्नर के आदेश पर बनाई गई एसआईटी द्वारा की जा रही है.
15 बांग्लादेशी शामिल होने की बात आई सामने
पुलिस सूत्रों के अनुसार एसआईटी ने जांच शुरु कर दी है. प्राथमिक जांच में एसआईटी को पता चला है कि इस हिंसा में 15 से ज्यादा बांग्लादेशी शामिल थे. पुलिस टीम ने इनकी पहचान कर ली है. यह सभी अवैध रूप से सीमा पुरी इलाके में रह रहे थे. पुलिस इनकी तलाश में दबिश दे रही है. पुलिस का कहना है कि उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इसके बाद आगे की साजिश का खुलासा हो पायेगा.
पाक के ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमले की दिल्ली के सिख संगठन ने की कड़ी निंदा
कहीं प्रायोजित तो नहीं थे दंगे
पुलिस सूत्रों का कहना है कि दिल्ली पुलिस इस बात को लेकर भी जांच कर रही है कि यह दंगे प्रायोजित तो नहीं थे. कहीं इसके लिए फंडिंग और लॉजिस्टिक सपोर्ट तो नहीं मुहैया कराया गया था. इसे ध्यान में रखते हुए भी पुलिस टीम छानबीन कर रही है. इन दंगों में गिरफ्तार किए गए लोगों से तिहाड़ जेल में जाकर भी पुलिस टीम पूछताछ करेगी.