नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के मतदान की तैयारियों के बीच मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर. एलिस वाज ने सभी मतदाताओं से 5 फरवरी को मतदान दिवस पर बड़ी संख्या में भाग लेने का आग्रह किया. मतदान को एक मौलिक नागरिक कर्तव्य बताते हुए आर. एलिस वाज ने प्रत्येक मतदाता को अपने मताधिकार का प्रयोग करने और लोकतंत्र के इस भव्य उत्सव का हिस्सा बनने के लिए प्रोत्साहित किया.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर. एलिस वाज़ ने कहा, "मतदान के दिन, 5 फरवरी को, मैं दिल्ली के सभी मतदाताओं से बड़ी संख्या में वोट डालने का आग्रह करती हूँ. नागरिकों के रूप में इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेना हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है." मतदान को सहज और आरामदायक बनाने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधा नीति के तहत व्यापक व्यवस्था की गई है. पीने के पानी, शौचालय, व्हीलचेयर और दिव्यांगों के लिए रैंप की उचित व्यवस्था की गई है. हमारा लक्ष्य सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान करना है, ताकि मतदाताओं को किसी भी मतदान केंद्र पर कोई असुविधा न हो."
दिल्ली चुनाव में सभी मतदान केंद्रों पर बुनियादी चिकित्सा किट से लैस पैरामेडिकल स्टाफ तैनात रहेगा. बुजुर्ग मतदाताओं की सहायता के लिए स्वयंसेवक मौजूद रहेंगे और दिव्यांग मतदाताओं को सहज मतदान का अनुभव सुनिश्चित करने के लिए सांकेतिक भाषा विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे. सीईओ ने कहा कि दिल्ली में 13,766 मतदान केंद्र होंगे, जिन पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय और जिला चुनाव अधिकारियों द्वारा वेबकास्टिंग के माध्यम से कड़ी निगरानी रखी जाएगी.
सीईओ आर. एलिस वाज़ ने कहा, ''मतदाताओं को चुनाव से संबंधित प्रश्नों और अनुपालन में सहायता के लिए 24 घंटे काम करने वाला हेल्पलाइन नंबर 1950 उपलब्ध कराया गया है. दिल्ली में मतदान सुबह 7 बजे शुरू होगा और शाम 6 बजे तक चलेगा. शाम 6 बजे तक कतार में लगने वाले मतदाताओं को अपना वोट डालने की अनुमति दी जाएगी.''
ये भी पढ़ें:
- Delhi Election 2025: 70 सीटों पर मतदान की तैयारियां पूरी, कल 1.56 करोड़ मतदाता करेंगे मतदान
- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: नहीं है Voter ID तो न हों परेशान, इन 12 डॉक्यूमेंट्स से भी कर सकेंगे वोटिंग
- "दिल्ली में भाजपा की सरकार बनना तय", वीरेंद्र सचदेवा ने किया दावा
- कब आएगा दिल्ली चुनाव का एग्जिट पोल? जानें, चुनाव आयोग ने कितनी देर के लिए लगाया है प्रतिबंध?