ETV Bharat / bharat

104 वें पुलित्जर पुरस्कारों की घोषणा, विजेताओं में तीन भारतीय भी शामिल - प्रौद्योगिकी में स्नातक की पढ़ाई

कोलंबिया विश्वविद्यालय ने सोमवार को 15 पत्रकारिता और सात पुस्तक, नाटक और संगीत श्रेणियों में पुलित्जर पुरस्कारों की घोषणा की. तीन भारतीयों को भी यह सम्मान मिला है. पढ़ें विस्तार से....

104th-pulitzer-prizes-announced-3-indians-among-winners
104th-pulitzer-prizes-announced-3-indians-among-winners
author img

By

Published : May 5, 2020, 10:14 AM IST

Updated : May 5, 2020, 4:13 PM IST

हैदराबाद : कोलंबिया विश्वविद्यालय ने सोमवार को 15 पत्रकारिता और सात पुस्तक, नाटक और संगीत श्रेणियों में पुलित्जर पुरस्कारों की घोषणा की. तीन भारतीय फोटोग्राफरों, चन्नी आनंद, मुख्तार खान और डार यासिन को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया है, जिसमें फोटोग्राफी श्रेणी में कश्मीर पर बनाई गई तस्वीरों को शामिल किया गया था.

पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित तीनों भारतीय जम्मू कश्मीर के निवासी हैं. पिछले साल घाटी में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद के हालातों को अपने कैमरे के जरिए लोगों तक पहुंचाने वाले इन फोटोग्राफर्स को पुलित्जर फीचर फोटोग्राफी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.

बता दें कि यह तीनों ही लोग समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस (एपी) के लिए काम करते हैं.

चन्नी आनंद
चन्नी आनंद जम्मू में हैं. वह जगह जो आय दिन हिंसा का अनुभव करती है. इनके लिए लोगों को अपने घरों से भागते देखना नियमित हो गया है.

etv bharat
BSF का जवान अखनूर के गरखल में इंडो-पाक बॉर्डर पर नजर रखता हुआ (चन्नी आनंद)

मुख्तार खान
मुख्तार खान का जन्म और परवरिश कश्मीर के भारतीय हिस्से में हुई, जहां उन्होंने अपना सारा समय व्यतीत किया. अपने दो दशक के लंबे करियर में, उन्होंने बड़े पैमाने पर इस क्षेत्र को कवर किया है. कश्मीर संघर्ष के बाद, 2005 में आए भूकंप ने उनके क्षेत्र को हिला दिया.

etv bharat
छह वर्षीय मुनीफा नजीर, जिसकी दाहिनी आंख में मार्बल बॉल लग गई थी (मुख्तार खान)
etv bharat
श्रीनगर में मुस्लिम श्रद्धालु प्रार्थना करते हुए (मुख्तार खान)
etv bharat
कश्मीरी मुस्लिम बच्चे रमजान के उपवास के पहले दिन पवित्र कुरान में शरीक होते हुए (मुख्तार खान)

डार यासिन
डार यासीन का जन्म 1973 में कश्मीर में हुआ था. उन्होंने भारत के दक्षिण में कंप्यूटर विज्ञान और प्रौद्योगिकी में स्नातक की पढ़ाई की.

ETV BHARAT
बर्फ के दौरान डल झील के ऊपर पुलिया पर चलता कश्मीर युवक (डार यासिन)
ETV BHARAT
कश्मीरी युवक से बात करते भारतीय अर्धसैनिक बल के जवान (डार यासिन)
ETV BHARAT
श्रीनगर में लॉकडाउन के दौरान बंद दुकानों के बाहर बैठा बुजुर्ग (डार यासिन)

आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित किए गए तीनो फोटो जर्नलिस्ट को बधाई दी है.

पुलित्जर पुरस्कार : एक दृष्टि

  • पुलित्जर पुरस्कार अमेरिका का एक प्रतिष्ठित पुरस्कार है, जो पत्रकारिता, साहित्य और संगीत रचना के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वालों को दिया जाता है.
  • पुलित्जर पुरस्कार की शुरुआत 1917 में की गई थी.
  • इसकी स्थापना हंगरी मूल के अमेरिकी प्रकाशक जोसेफ पुलित्जर ने की थी.
  • पुलिस्जर लोकसेवा श्रेणी के पुरस्कार के विजेताओं को एक गोलेड मेडल दिया जाता है और अन्य श्रेणी के पुरस्कारों में सभी को 15,000 डॉलर दिए जाते हैं.

हैदराबाद : कोलंबिया विश्वविद्यालय ने सोमवार को 15 पत्रकारिता और सात पुस्तक, नाटक और संगीत श्रेणियों में पुलित्जर पुरस्कारों की घोषणा की. तीन भारतीय फोटोग्राफरों, चन्नी आनंद, मुख्तार खान और डार यासिन को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया है, जिसमें फोटोग्राफी श्रेणी में कश्मीर पर बनाई गई तस्वीरों को शामिल किया गया था.

पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित तीनों भारतीय जम्मू कश्मीर के निवासी हैं. पिछले साल घाटी में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद के हालातों को अपने कैमरे के जरिए लोगों तक पहुंचाने वाले इन फोटोग्राफर्स को पुलित्जर फीचर फोटोग्राफी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.

बता दें कि यह तीनों ही लोग समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस (एपी) के लिए काम करते हैं.

चन्नी आनंद
चन्नी आनंद जम्मू में हैं. वह जगह जो आय दिन हिंसा का अनुभव करती है. इनके लिए लोगों को अपने घरों से भागते देखना नियमित हो गया है.

etv bharat
BSF का जवान अखनूर के गरखल में इंडो-पाक बॉर्डर पर नजर रखता हुआ (चन्नी आनंद)

मुख्तार खान
मुख्तार खान का जन्म और परवरिश कश्मीर के भारतीय हिस्से में हुई, जहां उन्होंने अपना सारा समय व्यतीत किया. अपने दो दशक के लंबे करियर में, उन्होंने बड़े पैमाने पर इस क्षेत्र को कवर किया है. कश्मीर संघर्ष के बाद, 2005 में आए भूकंप ने उनके क्षेत्र को हिला दिया.

etv bharat
छह वर्षीय मुनीफा नजीर, जिसकी दाहिनी आंख में मार्बल बॉल लग गई थी (मुख्तार खान)
etv bharat
श्रीनगर में मुस्लिम श्रद्धालु प्रार्थना करते हुए (मुख्तार खान)
etv bharat
कश्मीरी मुस्लिम बच्चे रमजान के उपवास के पहले दिन पवित्र कुरान में शरीक होते हुए (मुख्तार खान)

डार यासिन
डार यासीन का जन्म 1973 में कश्मीर में हुआ था. उन्होंने भारत के दक्षिण में कंप्यूटर विज्ञान और प्रौद्योगिकी में स्नातक की पढ़ाई की.

ETV BHARAT
बर्फ के दौरान डल झील के ऊपर पुलिया पर चलता कश्मीर युवक (डार यासिन)
ETV BHARAT
कश्मीरी युवक से बात करते भारतीय अर्धसैनिक बल के जवान (डार यासिन)
ETV BHARAT
श्रीनगर में लॉकडाउन के दौरान बंद दुकानों के बाहर बैठा बुजुर्ग (डार यासिन)

आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित किए गए तीनो फोटो जर्नलिस्ट को बधाई दी है.

पुलित्जर पुरस्कार : एक दृष्टि

  • पुलित्जर पुरस्कार अमेरिका का एक प्रतिष्ठित पुरस्कार है, जो पत्रकारिता, साहित्य और संगीत रचना के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वालों को दिया जाता है.
  • पुलित्जर पुरस्कार की शुरुआत 1917 में की गई थी.
  • इसकी स्थापना हंगरी मूल के अमेरिकी प्रकाशक जोसेफ पुलित्जर ने की थी.
  • पुलिस्जर लोकसेवा श्रेणी के पुरस्कार के विजेताओं को एक गोलेड मेडल दिया जाता है और अन्य श्रेणी के पुरस्कारों में सभी को 15,000 डॉलर दिए जाते हैं.
Last Updated : May 5, 2020, 4:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.