ETV Bharat / bharat

बागेश्वरधाम पीठाधीश धीरेंद्र शास्त्री बोले, जब तक भारत हिंदू राष्ट्र न बने, चैन से न बैठें...कन्हैयालाल हत्याकांड मुद्दा भी उठा - Dhirendra Shastri reached Udaipur airport

उदयपुर के गांधी ग्राउंड में धर्म सभा हुई. धर्मसभा के दौरान कन्हैयालाल हत्याकांड की गूंज सुनाई दी. पीठाधीश धीरेंद्र कुमार शास्त्री और कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग की.

बाघेश्वर धाम पीठाधीश पहुंचे उदयपुर एयरपोर्ट
बाघेश्वर धाम पीठाधीश पहुंचे उदयपुर एयरपोर्ट
author img

By

Published : Mar 23, 2023, 5:01 PM IST

Updated : Mar 23, 2023, 10:28 PM IST

बाघेश्वर धाम पीठाधीश धीरेंद्र शास्त्री बोले

उदयपुर. शहर के गांधी ग्राउंड में धर्म सभा में बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र कुमार शास्त्री और कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर पहुंचे. धर्मसभा के दौरान उदयपुर के बहुचर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड की गूंज सुनाई दी. धर्म सभा में धीरेंद्र शास्त्री और देवकीनंदन ठाकुर ने कन्हैया लाल साहू के निर्मम हत्या कांड का पुरजोर तरीके से विरोध किया.

धर्मसभा में बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि हिन्दुओं को जातियों में बंटना बंद करना होगा. सबको एक होना होगा. भले ही जातियां अनेक हों लेकिन हम सब हिन्दू एक हैं. उन्होंने उपस्थित समाज को दोनों हाथ उठवाकर भगवान श्री सीताराम व हनुमान जी की शपथ दिलवाई कि आज के बाद हम हिन्दू एक हैं, जाति में नहीं बंटेंगे. राम-कृष्ण का विरोध करने वालों को मुंहतोड़ जवाब देंगे. हिन्दू राष्ट्र घोषित नहीं होने तक चैन से नहीं बैठेंगे.

पढ़ें. Action on comment on Bageshwar sarkar : बागेश्वर सरकार धीरेंद्र शास्त्री पर विवादित टिप्पणी, धर्म सेना की मांग पर आरोपी गिरफ्तार !

उन्होंने कहा कि महारानी हाड़ी रानी धन्य हैं जिन्होंने सोचा कि यदि उनके पति का चित्त उनमें ही लगा रहा तो युद्ध कैसे जीतेंगे. यह सोचकर उन्होंने अपना सिर काटकर निशानी के रूप में भेज दिया. यह वह शौर्य भूमि है जहां माताओं-बहनों ने अग्नि स्नान किया है. मीरा की भूमि पर आयोजित इस नववर्ष समारोह में सभी संतों के समागम पर उन्होंने कहा कि सभी हिन्दू राष्ट्र का संकल्प लेने आए हैं. ये संकल्प मेवाड़ से जागृत हुआ है. उन्होंने कहा कि मेवाड़ में बप्पारावल हुए जिन्होंने 60 हजार की सेना को ईरान तक खदेड़ दिया. अब जिन लोगों को भारत से डर लगता है, जो देश के भीतर रहकर देशविरोधी गतिविधियां करते हैं, उन्हें बाहर भेजना है.

कन्हैयालाल हत्याकांड का जिक्र किया
धीरेंद्र शास्त्री ने सभा को संबोधित करते हुए कन्हैया हत्याकांड का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि एक कन्हैया भले ही धोखे से हमारे बीच से चला गया हो, लेकिन हर घर में कन्हैया होगा. इस दौरान उन्होंने राजस्थान और मेवाड़ की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि मेवाड़ ऐसी धरा है, जहां की माता- बहनें, भाई ही नहीं, यहां का घोड़ा चेतक भी वीर होता है.

पढ़ें. Bageshwar Dham: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सलाह- 4 बच्चे पैदा करो, इनमें से 2 राम के नाम कर दो

उन्होंने कहा कि मेवाड़ शौर्य, पराक्रम और संस्कृति के संरक्षण की ऐसी भूमि है, जहां के महापुरुषों का इतिहास भरा हुआ है. उन्होंने कहा कि बप्पा रावल के समय हिंदूस्तान अफगानिस्तान तक कहलाता था. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि उदयपुर ऐसी एक मात्र जगह होगी, जहां गुंजायमान से नववर्ष मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 'मैं कोई भाषणबाजी करने नही आया हूं, दो कौड़ी की राजनीति के लिए करोड़ों का अध्यात्म बर्बाद नहीं करूंगा.

उन्होंने कहा कि मैं सनातन के लिए जिया हूं, सनातन के लिए निकला हूं और सनातन के लिए प्राण न्योछावर कर दूंगा. इससे पहले धर्म सभा में पहुंचने पर पीठाधीश धीरेंद्र कुमार शास्त्री और कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर का मेवाड़ी परंपरा के अनुसार स्वागत किया गया.

कुंभलगढ़ में भगवा झंडा लहराने को लेकर दिया बयानः पीठाधीश धीरेंद्र कुमार शास्त्री ने कहा कि कुंभलगढ़ दुर्ग में दूसरे झंडे हटाकर भगवा झंडा कब लहराएंगे?. इसके अलावा उन्होंने मेवाड़ में हुए जौहर के बारे में भी बताया. कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर कहा कि कोई मिटा देंगे तो डर जाएंगे, अरे एक कन्हैया तो धोखे से चला गया, हर घर में कन्हैया होगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम किसी पार्टी का किसी तरह का कोई सहयोग नहीं करेंगे हम सिर्फ भगवान श्रीराम की पार्टी का सहयोग करेंगे.

उन्होंने कहा कि हमारी स्वयं की पार्टी है, बजरंगबली की पार्टी, जिसका निशान बजरंगबली गदा है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों जिस तरह पालघर में संतों की हत्या की गई, उसका पुरजोर तरीके से विरोध करना चाहिए. अब धर्म के खिलाफ जो भी बोलेगा उसके साथ नहीं रहेंगे. इस दौरान मंच से धर्म सभा में मौजूद लोगों को बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने शपथ दिलाई.उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि जब तक भारत हिंदू राष्ट्र न बने तब तक चैन से नहीं बैठना है.

पढ़ें. पगड़ी की पड़ताल: सिंधिया राजघराने की पगड़ी बनाने वाले ने खोला धीरेंद्र शास्त्री का राज, बताई ये कहानी

कन्हैया का गला रेतने वालों को अब तक सजा क्यों नहीं: धर्म सभा को संबोधित करते हुए देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि महाराणा प्रताप की धरती पर कन्हैया जैसे गरीब का गला रेत दिया जाता है. शैतानी तालिबानी मानसिकता यहां तक कैसे पहुंची?. उन्होंने कहा कि कन्हैया का बलिदान, भुलाया नहीं जा सकता. उन्होंने सरकार से भारत को हिन्दू राष्ट्र शीघ्रातिशीघ्र घोषित करने की मांग करते हुए कहा कि जब तक भारत हिन्दू राष्ट्र घोषित नहीं होता तब तक कन्हैया का बलिदान याद रहेगा.

देवकी नंदन ठाकुर बोले

उन्होंने कहा कि हिन्दू संस्कृति किसी को मारती नहीं, लेकिन कोई उस पर प्रहार करे तो वह उसे स्वीकार नहीं करती. पंडित देवकीनंदन ने कहा कि सनातनी बच्चा सनातनी परिवार से ही विवाह करे, इसके लिए सरकार कानून पास करे. उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण कानून हम दो हमारे दो को भी सभी पर समान रूप से लागू करने की मांग की.

उन्होंने कहा कि आलस्य हिन्दुत्व की दुर्दशा का कारण है. परिस्थितियों को सहते रहने की प्रवृत्ति बन जाने के कारण हिन्दुत्व को आज जगाने का प्रयास करना पड़ रहा है. उन्होंने लव जिहाद को धर्म परिवर्तन का जरिया बताते हुए देश के लिए खतरा बताया. उन्होंने कहा कि लव जिहाद न घर में होना चाहिए, न गली में न अपने शहर में. उन्होंने भारत सरकार से इस पर सख्त कानून बनाने की आवश्यकता बताई, उन्होंने कहा कि जो हिंदू राष्ट्र बनाएगा वही अगली बार गद्दी पर आएगा.

उदयपुर में हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष्य में आज विशाल शोभा यात्रा निकाली गई है. शोभा यात्रा उदयपुर नगर निगम से शुरू हुई जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. शोभायात्रा उदयपुर के गांधी ग्राउंड पहुंचेगी जहां एक विशाल धर्म सभा का आयोजन हुआ. इस सभा को बागेश्वर धाम पीठाधीश धीरेंद्र शास्त्री संबोधित करेंगे.

नगर निगम से शुरू हुई शोभायात्रा
भारतीय नववर्ष समाजोत्सव समिति, नगर निगम उदयपुर और उदयपुर के सभी समाज-संगठनों की संयुक्त भागीदारी में नगर निगम प्रांगण से 101 शंखनाद के साथ विशाल शोभा यात्रा शुरू हूई. यात्रा की अगुवाई सनातन धर्मग्रंथ और बग्घियों में विराजमान संत-महंत कर रहे हैं. शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं कलश लेकर शामिल हुई तो वहीं युवा भगवा ध्वज लेकर जय श्री राम और वंदे मातरम के नारे लगाते चल रहे थे. शोभायात्रा में धार्मिक झांकियां शामिल की गईं.

बाघेश्वर धाम पीठाधीश धीरेंद्र शास्त्री बोले

उदयपुर. शहर के गांधी ग्राउंड में धर्म सभा में बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र कुमार शास्त्री और कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर पहुंचे. धर्मसभा के दौरान उदयपुर के बहुचर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड की गूंज सुनाई दी. धर्म सभा में धीरेंद्र शास्त्री और देवकीनंदन ठाकुर ने कन्हैया लाल साहू के निर्मम हत्या कांड का पुरजोर तरीके से विरोध किया.

धर्मसभा में बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि हिन्दुओं को जातियों में बंटना बंद करना होगा. सबको एक होना होगा. भले ही जातियां अनेक हों लेकिन हम सब हिन्दू एक हैं. उन्होंने उपस्थित समाज को दोनों हाथ उठवाकर भगवान श्री सीताराम व हनुमान जी की शपथ दिलवाई कि आज के बाद हम हिन्दू एक हैं, जाति में नहीं बंटेंगे. राम-कृष्ण का विरोध करने वालों को मुंहतोड़ जवाब देंगे. हिन्दू राष्ट्र घोषित नहीं होने तक चैन से नहीं बैठेंगे.

पढ़ें. Action on comment on Bageshwar sarkar : बागेश्वर सरकार धीरेंद्र शास्त्री पर विवादित टिप्पणी, धर्म सेना की मांग पर आरोपी गिरफ्तार !

उन्होंने कहा कि महारानी हाड़ी रानी धन्य हैं जिन्होंने सोचा कि यदि उनके पति का चित्त उनमें ही लगा रहा तो युद्ध कैसे जीतेंगे. यह सोचकर उन्होंने अपना सिर काटकर निशानी के रूप में भेज दिया. यह वह शौर्य भूमि है जहां माताओं-बहनों ने अग्नि स्नान किया है. मीरा की भूमि पर आयोजित इस नववर्ष समारोह में सभी संतों के समागम पर उन्होंने कहा कि सभी हिन्दू राष्ट्र का संकल्प लेने आए हैं. ये संकल्प मेवाड़ से जागृत हुआ है. उन्होंने कहा कि मेवाड़ में बप्पारावल हुए जिन्होंने 60 हजार की सेना को ईरान तक खदेड़ दिया. अब जिन लोगों को भारत से डर लगता है, जो देश के भीतर रहकर देशविरोधी गतिविधियां करते हैं, उन्हें बाहर भेजना है.

कन्हैयालाल हत्याकांड का जिक्र किया
धीरेंद्र शास्त्री ने सभा को संबोधित करते हुए कन्हैया हत्याकांड का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि एक कन्हैया भले ही धोखे से हमारे बीच से चला गया हो, लेकिन हर घर में कन्हैया होगा. इस दौरान उन्होंने राजस्थान और मेवाड़ की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि मेवाड़ ऐसी धरा है, जहां की माता- बहनें, भाई ही नहीं, यहां का घोड़ा चेतक भी वीर होता है.

पढ़ें. Bageshwar Dham: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सलाह- 4 बच्चे पैदा करो, इनमें से 2 राम के नाम कर दो

उन्होंने कहा कि मेवाड़ शौर्य, पराक्रम और संस्कृति के संरक्षण की ऐसी भूमि है, जहां के महापुरुषों का इतिहास भरा हुआ है. उन्होंने कहा कि बप्पा रावल के समय हिंदूस्तान अफगानिस्तान तक कहलाता था. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि उदयपुर ऐसी एक मात्र जगह होगी, जहां गुंजायमान से नववर्ष मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 'मैं कोई भाषणबाजी करने नही आया हूं, दो कौड़ी की राजनीति के लिए करोड़ों का अध्यात्म बर्बाद नहीं करूंगा.

उन्होंने कहा कि मैं सनातन के लिए जिया हूं, सनातन के लिए निकला हूं और सनातन के लिए प्राण न्योछावर कर दूंगा. इससे पहले धर्म सभा में पहुंचने पर पीठाधीश धीरेंद्र कुमार शास्त्री और कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर का मेवाड़ी परंपरा के अनुसार स्वागत किया गया.

कुंभलगढ़ में भगवा झंडा लहराने को लेकर दिया बयानः पीठाधीश धीरेंद्र कुमार शास्त्री ने कहा कि कुंभलगढ़ दुर्ग में दूसरे झंडे हटाकर भगवा झंडा कब लहराएंगे?. इसके अलावा उन्होंने मेवाड़ में हुए जौहर के बारे में भी बताया. कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर कहा कि कोई मिटा देंगे तो डर जाएंगे, अरे एक कन्हैया तो धोखे से चला गया, हर घर में कन्हैया होगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम किसी पार्टी का किसी तरह का कोई सहयोग नहीं करेंगे हम सिर्फ भगवान श्रीराम की पार्टी का सहयोग करेंगे.

उन्होंने कहा कि हमारी स्वयं की पार्टी है, बजरंगबली की पार्टी, जिसका निशान बजरंगबली गदा है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों जिस तरह पालघर में संतों की हत्या की गई, उसका पुरजोर तरीके से विरोध करना चाहिए. अब धर्म के खिलाफ जो भी बोलेगा उसके साथ नहीं रहेंगे. इस दौरान मंच से धर्म सभा में मौजूद लोगों को बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने शपथ दिलाई.उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि जब तक भारत हिंदू राष्ट्र न बने तब तक चैन से नहीं बैठना है.

पढ़ें. पगड़ी की पड़ताल: सिंधिया राजघराने की पगड़ी बनाने वाले ने खोला धीरेंद्र शास्त्री का राज, बताई ये कहानी

कन्हैया का गला रेतने वालों को अब तक सजा क्यों नहीं: धर्म सभा को संबोधित करते हुए देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि महाराणा प्रताप की धरती पर कन्हैया जैसे गरीब का गला रेत दिया जाता है. शैतानी तालिबानी मानसिकता यहां तक कैसे पहुंची?. उन्होंने कहा कि कन्हैया का बलिदान, भुलाया नहीं जा सकता. उन्होंने सरकार से भारत को हिन्दू राष्ट्र शीघ्रातिशीघ्र घोषित करने की मांग करते हुए कहा कि जब तक भारत हिन्दू राष्ट्र घोषित नहीं होता तब तक कन्हैया का बलिदान याद रहेगा.

देवकी नंदन ठाकुर बोले

उन्होंने कहा कि हिन्दू संस्कृति किसी को मारती नहीं, लेकिन कोई उस पर प्रहार करे तो वह उसे स्वीकार नहीं करती. पंडित देवकीनंदन ने कहा कि सनातनी बच्चा सनातनी परिवार से ही विवाह करे, इसके लिए सरकार कानून पास करे. उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण कानून हम दो हमारे दो को भी सभी पर समान रूप से लागू करने की मांग की.

उन्होंने कहा कि आलस्य हिन्दुत्व की दुर्दशा का कारण है. परिस्थितियों को सहते रहने की प्रवृत्ति बन जाने के कारण हिन्दुत्व को आज जगाने का प्रयास करना पड़ रहा है. उन्होंने लव जिहाद को धर्म परिवर्तन का जरिया बताते हुए देश के लिए खतरा बताया. उन्होंने कहा कि लव जिहाद न घर में होना चाहिए, न गली में न अपने शहर में. उन्होंने भारत सरकार से इस पर सख्त कानून बनाने की आवश्यकता बताई, उन्होंने कहा कि जो हिंदू राष्ट्र बनाएगा वही अगली बार गद्दी पर आएगा.

उदयपुर में हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष्य में आज विशाल शोभा यात्रा निकाली गई है. शोभा यात्रा उदयपुर नगर निगम से शुरू हुई जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. शोभायात्रा उदयपुर के गांधी ग्राउंड पहुंचेगी जहां एक विशाल धर्म सभा का आयोजन हुआ. इस सभा को बागेश्वर धाम पीठाधीश धीरेंद्र शास्त्री संबोधित करेंगे.

नगर निगम से शुरू हुई शोभायात्रा
भारतीय नववर्ष समाजोत्सव समिति, नगर निगम उदयपुर और उदयपुर के सभी समाज-संगठनों की संयुक्त भागीदारी में नगर निगम प्रांगण से 101 शंखनाद के साथ विशाल शोभा यात्रा शुरू हूई. यात्रा की अगुवाई सनातन धर्मग्रंथ और बग्घियों में विराजमान संत-महंत कर रहे हैं. शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं कलश लेकर शामिल हुई तो वहीं युवा भगवा ध्वज लेकर जय श्री राम और वंदे मातरम के नारे लगाते चल रहे थे. शोभायात्रा में धार्मिक झांकियां शामिल की गईं.

Last Updated : Mar 23, 2023, 10:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.