नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में बिजली के ट्रांसफार्मरों से तेल चोरी करने वाले गिरोह का नोएडा पुलिस ने पर्दाफाश किया. थाना फेस-2 पुलिस ने इस मामले में चार शातिर बदमाशों को चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में गिरफ्तार किया. पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में ट्रांसफार्मर का तेल बरामद किया.
पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश नियाजुल मलिक को इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया है. वहीं, नियाजुल मलिक के तीन अन्य साथियों सलमान, तौसीफ मलिक और फैजान मलिक को पुलिस ने कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया.
डीसीपी नोएडा सेंट्रल शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना फेस-2 पुलिस द्वारा सेक्टर-83 गंदा नाला के पास चेकिंग की जा रही थी. चेकिंग के दौरान टीम ने सामने से आ रही एक संदिग्ध कार को रूकने का इशारा किया गया, लेकिन कार सवार व्यक्ति भागने का प्रयास किया. पुलिस ने जब पीछा किया तो कार सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की. इसी दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया.
डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ करने पर बताया कि कुछ दिन पहले एनएसईजेड क्षेत्र और ग्राम याकूबपुर के पास से ट्रांसफॉर्मर उपकरण और तेल चोरी किया था. बरामद कार में चोरी का माल बेचने जा रहे थे. बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने ट्रांसफार्मर का तेल, चोरी में इस्तेमाल होने वाली कार, एक कट्टा, एमसी ट्रांसफार्मर प्लेट बरामद किया है. इसके आलावा, सलमान और तौसीफ के कब्जे से एक-एक चाकू बरामद किया गया है. पुलिस आरोपियों की अन्य अपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है.
ये भी पढ़ें: