ETV Bharat / bharat

परिवार की पांच पीढ़ियों को एक साथ देखकर रोमांचित हुए महिंद्रा, बताया वरदान - mahindra showing five generations viral video

परिवार की 5 पीढ़ियों को एक साथ देख कर उद्योगपति आनंद महिंद्रा रोमांचित हो गए. उन्होंने इस दुर्लभ मामले को वरदान बताया. उन्होंने परिवार के पुरुषों की पांच पीढ़ियों का वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा कि न जाने दुनिया में कितने परिवारों की पांच पीढ़ियां एक साथ होंगी.

anand mahindra five generations viral video
आनंद महिंद्रा पांच पीढ़ियों का वीडियो
author img

By

Published : Apr 15, 2022, 2:53 PM IST

नई दिल्ली : जहां एक ओर दुनिया में परिवार छोटे होते जा रहे हैं, तो दूसरी ओर पांच पीढ़ियों को एक फ्रेम में देखना दुर्लभ घटना है. उद्योगपति आनंद महिंद्रा अपने रोचक ट्वीट को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. उन्होंने पांच पीढ़ियों को एक साथ देखने के बाद कहा कि यह किसी वरदान से कम नहीं है. महिंद्रा ने एक परिवार के पुरुषों की पांच पीढ़ियों का एक फ्रेम वीडियो (mahindra showing five generations viral video) ट्वीट किया. इस वीडियो को 5.42 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं.

आनंद महिंद्रा ने पांच पीढ़ियों की वीडियो शेयर कर ट्वीट (anand mahindra five generations viral video) किया, क्या वरदान है. 5 पीढ़ियां एक साथ. मुझे आश्चर्य है कि दुनिया भर में कितने परिवारों को 5 पीढ़ियों का यह दुर्लभ सौभाग्य प्राप्त है - माता या पिता - एक साथ. उन्होंने कहा कि भारत से ऐसा ही वीडियो देखकर बहुत अच्छा लगेगा.

  • What a blessing. 5 generations together. I wonder how many families around the world have this rare privilege of 5 generations—mothers or fathers—together. Would be great to see a similar video from India… pic.twitter.com/JZhdMQ7HVP

    — anand mahindra (@anandmahindra) April 9, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आनंद महिंद्रा ने वीडियो 9 अप्रैल को पोस्ट किया. पांच पीढ़ियों के वीडियो को 33 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. ट्विटर यूजर- ग्लुकलीचरमाइंड (@GlucklicherMind) ने महिंद्रा के पांच फैमिली वाले वीडियो पर कमेंट किया. उन्होंने लिखा- तेजी से औद्योगीकरण नहीं होने के पहले तक भारत में कई पीढ़ियों का एक साथ रहना बहुत ही सामान्य घटना हुआ करती थी. उन्होंने कहा कि औद्योगीकरण के कारण न्यूक्लियर परिवारों की अवधारणा अधिक लोकप्रिय हो गई, लेकिन संयुक्त परिवार और कई पीढ़ियों के एक साथ रहने की परंपरा अभी भी भारत के कई गांवों और छोटे शहरों में कायम है.

anand mahindra five generations viral video
ग्लुकलीचरमाइंड (@GlucklicherMind) ने महिंद्रा के पांच फैमिली वाले वीडियो पर कमेंट किया

नई दिल्ली : जहां एक ओर दुनिया में परिवार छोटे होते जा रहे हैं, तो दूसरी ओर पांच पीढ़ियों को एक फ्रेम में देखना दुर्लभ घटना है. उद्योगपति आनंद महिंद्रा अपने रोचक ट्वीट को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. उन्होंने पांच पीढ़ियों को एक साथ देखने के बाद कहा कि यह किसी वरदान से कम नहीं है. महिंद्रा ने एक परिवार के पुरुषों की पांच पीढ़ियों का एक फ्रेम वीडियो (mahindra showing five generations viral video) ट्वीट किया. इस वीडियो को 5.42 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं.

आनंद महिंद्रा ने पांच पीढ़ियों की वीडियो शेयर कर ट्वीट (anand mahindra five generations viral video) किया, क्या वरदान है. 5 पीढ़ियां एक साथ. मुझे आश्चर्य है कि दुनिया भर में कितने परिवारों को 5 पीढ़ियों का यह दुर्लभ सौभाग्य प्राप्त है - माता या पिता - एक साथ. उन्होंने कहा कि भारत से ऐसा ही वीडियो देखकर बहुत अच्छा लगेगा.

  • What a blessing. 5 generations together. I wonder how many families around the world have this rare privilege of 5 generations—mothers or fathers—together. Would be great to see a similar video from India… pic.twitter.com/JZhdMQ7HVP

    — anand mahindra (@anandmahindra) April 9, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आनंद महिंद्रा ने वीडियो 9 अप्रैल को पोस्ट किया. पांच पीढ़ियों के वीडियो को 33 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. ट्विटर यूजर- ग्लुकलीचरमाइंड (@GlucklicherMind) ने महिंद्रा के पांच फैमिली वाले वीडियो पर कमेंट किया. उन्होंने लिखा- तेजी से औद्योगीकरण नहीं होने के पहले तक भारत में कई पीढ़ियों का एक साथ रहना बहुत ही सामान्य घटना हुआ करती थी. उन्होंने कहा कि औद्योगीकरण के कारण न्यूक्लियर परिवारों की अवधारणा अधिक लोकप्रिय हो गई, लेकिन संयुक्त परिवार और कई पीढ़ियों के एक साथ रहने की परंपरा अभी भी भारत के कई गांवों और छोटे शहरों में कायम है.

anand mahindra five generations viral video
ग्लुकलीचरमाइंड (@GlucklicherMind) ने महिंद्रा के पांच फैमिली वाले वीडियो पर कमेंट किया

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.