नई दिल्ली : एयर इंडिया 22 जनवरी से घरेलू मार्गों पर अपने पहले ए350 विमान का परिचालन शुरू करेगी. इसमें पहली उड़ान बेंगलुरु से मुंबई के लिए होगी. ए350-900 विमान में 316 सीटें होंगी. इसमें 28 बिजनेस क्लास, 24 प्रीमियम इकनॉमी और 264 इकनॉमी श्रेणी की सीटें होंगी. एयरलाइन ने सोमवार को एक बयान में कहा कि भारत का पहला एयरबस ए350 इस महीने 22 तरीख को वाणिज्यिक परिचालन में आएगा.
उड़ानों के लिए बुकिंग शुरू
इसकी उड़ानें बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद और मुंबई से परिचालित होंगी. बयान के अनुसार बाद में ए350 विमानों को लंबी दूरी की उड़ानों के लिये तैनात किया जाएगा. एयर इंडिया ने सोमवार को ए350 उड़ानों के लिए बुकिंग शुरू कर दी. एयरलाइन के ए350-900 विमानों में से 20 विमानों की पहली खेप 23 दिसंबर को दिल्ली पहुंची.
23 दिसंबर को हुई थी शुरुआत
इससे पहले 23 दिसंबर को एयर इंडिया ने आधिकारिक तौर पर अपने पहले एयरबस ए350-900 की डिलीवरी ली थी. बता दें कि विमान शनिवार को फ्रांस के टूलूज में एयरबस सुविधा से 13:46 बजे (स्थानीय समय) नई दिल्ली पहुंचा. डिलीवरी उड़ान, एक विशेष कॉल साइन AI350 का उपयोग करके संचालित की गई.
एयर इंडिया के प्रतिनिधियों द्वारा स्वागत किया गया. भारतीय विमान के पुनर्जागरण को प्रेरित करते हुए, एक दशक से भी अधिक समय में भारत में पहले नए वाइड-बॉडी बेड़े को शामिल किया गया, और इस प्रकार, A350 उड़ाने वाली पहली भारतीय एयरलाइन बन गई . एयर इंडिया पहली भारतीय एयरलाइन थी जिसमें 2012 में बोइंग 787 ड्रीमलाइनर बेड़े को शामिल किया गया.