सिंगापुर : सिंगापुर नागर विमानन प्राधिकरण (Singapore Civil Aviation Authority) ने रविवार को कहा कि भारत के साथ सिंगापुर टीकाकरण यात्रा लेन (VIL) 29 नवंबर को शुरू होगा और चेन्नई, दिल्ली तथा मुंबई से रोज छह उड़ानों का संचालन होगा.
भारत से अल्पकालिक आगंतुकों और लंबी अवधि के पास धारकों के लिए टीकाकरण यात्रा पास (VTP) के लिए आवेदन सोमवार से शुरू होंगे. सीएएएस ने कहा है कि एयरलाइंस भारत और सिंगापुर के बीच गैर-वीटीएल उड़ानें भी संचालित कर सकती हैं, हालांकि गैर-वीटीएल उड़ानों के यात्री मौजूदा सार्वजनिक स्वास्थ्य आवश्यकताओं के अधीन होंगे.
चैनल न्यूज एशिया ने खबर दी है कि सीएएएस इस बात को समझता है कि यात्री वीटीएल के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं और हम यात्रियों को आश्वस्त करते हैं कि वीटीपी के आवेदन के लिए जल्दबाजी की जरूरत नहीं है.
प्राधिकरण ने कहा कि 29 नवंबर से 21 जनवरी 2022 तक सिंगापुर में प्रवेश करने के इच्छुक लोगों के लिए वीटीपी आवेदन खुलेंगे. वीटीपी आवेदकों के पास पासपोर्ट और टीकाकरण का डिजिटल सबूत होना चाहिए.
यह भी पढ़ें- नोटों से भरे ट्रक का दरवाजा खुला, पुलिस के आने तक बटोरते रहे लोग
सीएएएस ने कहा कि उन्हें अपने आगमन पर कोविड-19 पीसीआर परीक्षण की रिपोर्ट आने तक उस स्थान के बारे में भी पता होना चाहिए जहां वे पृथक-वास में रहेंगे.
(पीटीआई-भाषा)