हैदराबाद: टोक्यो ओलंपिक 2020 का आज 16वां दिन है. भारत की गोल्फर अदिति अशोक मेडल जीतने से चूक गईं. वह महिला व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले में चौथे स्थान पर रहीं.
बता दें, अदिति के बाद अब नजरें नीरज चोपड़ा और रेसलर बजरंग पूनिया पर होंगी. नीरज चोपड़ा आज यानी शनिवार को जैवलिन थ्रो का फाइनल मैच खेलेंगे. वह भाला फेंक में देश को मेडल दिला सकते हैं. इसके अलावा रेसलर बजरंग पूनिया कांस्य पदक के लिए मैच खेलेंगे.
यह भी पढ़ें: Tokyo Olympics : मामूली अंतर से मेडल से चूकीं अदिति, चौथे स्थान पर रहीं
बता दें, चार राउंड में 15-अंडर स्कोर 269 जुटाने वाली 23 साल की अदिति से पहले यह मुकाम कोई भारतीय हासिल नहीं कर सका है. भारत के लिए खेलों में निशानेबाज अभिनव बिंद्रा, जिमनास्ट दीपा करमाकर और निशानेबाज जॉयदीप कर्माकर ने जो मुकाम हासिल किया है, अदिति का प्रदर्शन हर लिहाज से उससे मेल खाता है.
विश्व की नम्बर-1 अमेरिका की एलपीजीए चैम्पियन नेली कोर्डा ने17-अंडर स्कोर 267 के स्कोर के साथ इस इवेंट का स्वर्ण जीता, जबकि रजत जापान की मोने इनामी के खाते में गया. मोने ने तीसरे स्थान के लिए हुए प्लेऑफ मुकाबले में न्यूजीलैंड की लीडिया को हराया.
यह भी पढ़ें: Tokyo Olympics Day 15: तीन की आस लिए 5 मेडल भारत की झोली में, 66वें स्थान पर काबिज
भारत की एक अन्य गोल्फर दीक्षा डागर हालांकि प्रभावित नहीं कर सकीं. दीक्षा 60 गोल्फरों के बीच संयुक्त रूप से 50वें स्थान पर रहीं.