टोंक. राजस्थान के टोंक जिले के मेहंदवास थाना क्षेत्र के काबरा गांव में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया. पत्थरों की खान में काम करते समय खान का एक हिस्सा ढह जाने से दो मजदूरों की मौत हो गई. सूचना पर पुलिस सआदत अस्पताल पहुंची और घटना की जानकारी ली. पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं. परिजनों ने खदान प्रबंधन पर नियम विरुद्ध खनन और लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. साथ ही मुआवजे की भी मांग की है.
मेहंदवास थाना प्रभारी उदयवीर सिंह ने बताया कि काबरा गांव में पत्थर की खान ढहने से दो मजदूर मलबे में दब गए थे. दोनों घायलों को टोंक जिला मुख्यालय स्थित सआदत अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतकों की पहचान देवालाल पुत्र प्रभु गुर्जर (30) निवासी दलपुरा थाना शकरगढ़ जिला भीलवाड़ा और शेरू खान पुत्र वली मोहम्मद (28) निवासी लवादर थाना मेहंदवास के रूप में हुई है. परिजनों ने खदान प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
अनियमितता के आरोप को गलत बताया : एसके माइंस के साइट इंचार्ज राधेकृष्ण श्रीवास्तव ने परिजनों की ओर से लगाए गए आरोपों को गलत बताया है. उन्होंने बताया कि काबरा गांव में इस खान का संचालन लीज लेकर किया जा रहा है. उन्होंने दावा किया कि इस घटना की एक वजह बरसात है. साथ ही खान की गहराई भी हादसे की वजह रही. इस मामले को लेकर कांग्रेस नेताओं ने भी खान मालिक पर नियमों की अनदेखी का आरोप लगाया है.