हैदराबाद : आज शुक्रवार के दिन मार्गशीर्ष महीने की कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि है. इस तिथि पर भगवान विष्णु का अधिकार है. नई ज्वैलरी खरीदने के साथ भगवान विष्णु की आराधना करने और उपवास करने के लिए Ekadashi का दिन अच्छा माना जाता है. आज के दिन चंद्रमा कन्या राशि और हस्त नक्षत्र में रहेगा.
आज का नक्षत्र : हस्त नक्षत्र कन्या राशि में 10:00 से लेकर 23:20 डिग्री तक फैला हुआ है. इसके देवता सूर्य और नक्षत्र स्वामी चंद्रमा है. खेल संबंधी काम के लिए, विलासिता की वस्तुओं का आनंद लेना, उद्योग शुरू करना, कुशल श्रम, चिकित्सा उपचार, शिक्षा शुरू करना, यात्रा शुरू करना, दोस्तों से मिलना आदि काम इस नक्षत्र में किए जा सकते हैं.
आज के दिन का वर्जित समय : आज के दिन 11:10 से 12:31 बजे तक राहुकाल रहेगा. ऐसे में कोई शुभ कार्य करना हो, तो इस अवधि से परहेज करना ही अच्छा रहेगा. इसी तरह यमगंड, गुलिक, दुमुहूर्त और वर्ज्यम से भी परहेज करना चाहिए.
- आज का पंचांग
- विक्रम संवत : 2080
- मास : मार्गशीर्ष
- पक्ष : कृष्ण पक्ष एकादशी
- दिन : शुक्रवार
- तिथि : कृष्ण पक्ष एकादशी
- योग : सौभाग्य
- नक्षत्र : हस्त
- करण : बव
- चंद्र राशि : कन्या
- सूर्य राशि : वृश्चिक
- सूर्योदय : 07:08 एएम
- सूर्यास्त : 05:54 पीएम
- चंद्रोदय : 03:15 एएम, दिसम्बर 09
- चंद्रास्त : 02:12 पीएम
- राहुकाल : 11:10 से 12:31 पीएम
- यमगंड : 15:12 से 16:33 पीएम
ये भी पढ़ें- Surya Grahan : शनिश्चरी अमावस्या व सूर्य ग्रहण के प्रभाव से इन राशियों को बरतनी होगी एक्स्ट्रा सावधानी |