सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के श्रीमाधोपुर में रविववार को एक स्कूल बस और कार की भिड़ंत हो गई. इस घटना में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है और 4 लोग घायल हैं. घायलों में से कुछ की हालत नाजुक है. घायलों को जयपुर रैफर किया गया है. दुर्घटना श्रीमाधोपुर के छिलावासी बस स्टैंड के पास हुई. जानकारी पाकर खंडेला विधायक सुभाष मिल भी मौके पर पहुंचे.
जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. बस व कार की टक्कर के बाद लंबा ट्रैफिक जाम सड़क पर लग गया, जिसे पुलिस ने खुलवाने की कोशिश की. श्रीमाधोपुर थाने के एएसआई कैलाश गुर्जर ने बताया कि श्रीमाधोपुर कस्बे के निजी कॉलेज की एक बस आज छात्रों को जयपुर भ्रमण कर शाम को वापस लौट रही थी. इसी दौरान छिलावासी बस स्टैंड के पास एक कार व स्कूल बस की भिड़ंत हो गई, जिसमें 5 की मौत हो गई है तथा 4 घायलों को रेफर किया गया है.
पढ़ें: राजस्थान के चूरू में कार की अज्ञात वाहन से भिड़ंत, 3 बच्चों सहित 4 लोगों की मौत, 8 घायल
एएसआई कैलाश गुर्जर ने बताया कि रींगस निवासी अनिल जांगिड़, सुभाष जांगिड़, बजरंग लाल बागरिया बास का निवासी हैं. चौथे व्यक्ति की रेफर के दौरान मौत हो गई, जिसकी अभी शिनाख्त होना बाकी है. जानकारी में सामने आया है कि इस घटना में घायल एक और व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं, घायलों को रेफर किया गया है, जिसमें अजय जांगिड़, सोहनलाल जांगिड़ व पप्पू वर्मा को इलाज के लिए जयपुर रेफर किया गया है. हालांकि, कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि एक मोटरसाइकिल सवार को बचाने के प्रयास में स्कूल बस व कार की दुर्घटना हुई.