ग्रेटर नोएडा : पिछले साल मई-जून में पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (Line of Actual Control - LAC) पर चीन के साथ हुई हिंसक झड़प और दोनों देशों के बीच जारी सैन्य गतिरोध के दौरान असाधारण वीरता व अदम्य साहस का परिचय देने वाले भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (Indo-Tibetan Border Police - ITBP) के 20 जवानों को पुलिस वीरता पदकों से सम्मानित किया गया है.
केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Minister of State for Home Affairs Nityanand Rai) ने रविवार को ITBP के 60वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर इन जवानों के सीने पर पदक लगा और उन्हें प्रमाण पत्र दे सम्मानित किया.
बता दें, इन पुलिस पदकों की घोषणा इस साल 14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर की गई थी.
केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल ITBP के जवान 3,488 किलोमीटर लंबी वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) की सुरक्षा के अपने प्राथमिक उद्देश्य के तहत सेना के जवानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर तैनात हैं.
ITBP के प्रवक्ता के मुताबिक पुलिस पदक से सम्मानित होने वाले 20 में से आठ जवानों को पिछले साल 15 जून को गलवान नाला में मातृभूमि की रक्षा के लिए उनके वीरतापूर्ण कार्य, सावधानीपूर्वक योजना और सामरिक अंतर्दृष्टि का प्रदर्शन करने के लिए पुलिस वीरता पदक (Police medal for gallantry - PMG) से सम्मानित किया गया है.
पूर्वी लद्दाख के फिंगर चार क्षेत्र में 18 मई 2020 को चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प के दौरान वीरतापूर्ण कार्रवाई के लिए ITBP के छह जवानों को PMG से सम्मानित किया गया है, जबकि बाकी छह जवानों को उसी दिन लद्दाख में हॉट स्प्रिंग्स के पास असाधारण वीरता का प्रदर्शन करने के लिए वीरता पदक से सम्मानित किया गया है.
ITBP का 60वें स्थापना दिवस, पीएम ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के स्थापना दिवस पर रविवार को बल के कर्मियों को बधाई दी और कहा कि जब भी देश को उनकी जरूरत पड़ी उन्होंने अदम्य साहस व समर्पण के साथ जवाब दिया।
मोदी ने ITBP के 60वें स्थापना दिवस पर एक ट्वीट में कहा कि अरूणाचल प्रदेश के घने जंगलों से लेकर हिमालय की बफीर्ली चोटियों तक हमारे ITBP के हिमवीरों ने देश के आह्वान पर अदम्य साहस व समर्पण दिखाया है.
बल के कर्मियों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि आपदा के समय बल की ओर से किए गए मानवीय कार्य सराहनीय हैं.
गौरतलब है कि पूर्वी लद्दाख में चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में सेना के 20 जवान शहीद हुए थे. चीन के मुताबिक इस झड़प में उसके पांच जवान मारे गए थे जबकि वास्तविक संख्या इससे काफी अधिक होने की संभावना है.
भारतीय सीमा क्षेत्र में चीन के बढ़ते हुए अतिक्रमण को रोकने के लिए 1962 में आईटीबीपी की स्थापना की गई थी. ITBP में करीब 90 हजार जवान हैं.
पढ़ें : चीन के साथ तनातनी के बीच LAC पर 'पिनाका' तैनात
गौरतलब है कि पूर्वी लद्दाख में चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में सेना के 20 जवान शहीद हुए थे. चीन के मुताबिक इस झड़प में उसके पांच जवान मारे गए थे जबकि वास्तविक संख्या इससे काफी अधिक होने की संभावना है.
भारतीय सीमा क्षेत्र में चीन के बढ़ते हुए अतिक्रमण को रोकने के लिए 1962 में ITBP की स्थापना की गयी थी. ITBP में करीब 90 हजार जवान हैं.
(पीटीआई-भाषा)