जयपुर/कोटा. राजस्थान में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा समेत कई जानी-मानी हस्तियां फिर से कोरोना की चपेट में आ गईं हैं. प्रदेश में कोरोना पांव पसारने लगा है. राजस्थान में गुरुवार को कोरोना के 100 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कोरोना से दो मरीजों की मौत भी हो गई है. आज के 100 मरीजों को जोड़ दिया जाए तो प्रदेश में अब कुल 294 कोविड-19 से संक्रमित मरीज हैं. हालात यह है कि प्रदेश में आज 2517 कोविड-19 लक्षण वाले मरीजों के सैंपल भी लिए गए हैं जिनकी रिपोर्ट कल शाम तक आएगी.
जयपुर में फिर बढ़ने लगी कोरोना मरीजों की संख्या
बीते कई दिनों से राजस्थान में कोविड-19 का संक्रमण बढ़ रहा है, लेकिन जयपुर की स्थिति राजसमंद और जोधपुर में संक्रमितों की संख्या के अनुपात में बेहतर थी, लेकिन आज राजधानी में यहां राजस्थान के सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. राजधानी जयपुर में आज 21 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं तो वहीं राजसमंद में 13, जोधपुर में 10, बीकानेर में 9, चित्तौड़गढ़, अलवर और उदयपुर में 7-7 मरीज, पाली में 6, झालावाड़ में 4, सिरोही में 3, अजमेर, बारां, बूंदी, गंगानगर, जैसलमेर ओर कोटा में दो-दो मरीज और भीलवाड़ा में एक मरीज कोरोना संक्रमित पाया गया है.
पढ़ें. Corona Cases in Bikaner: जिला कलेक्टर समेत नौ कोविड पॉजिटिव, अब तक 23 एक्टिव केस
कोटा और बारा में एक-एक की मौत
कोटा संभाग में भी आज की रिपोर्ट के अनुसार 2 लोगों की मौत हुई है. मरने वालों में एक कोटा जिले से और दूसरा बारां निवासी है. हालांकि दोनों बुजुर्ग हैं और फेफड़े की बीमारी से ग्रस्त थे. दोनों की मौत की पुष्टि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अधिकारियों ने की है. कोटा के सीएमएचओ डॉ. जगदीश सोनी के अनुसार 69 वर्ष का मृतक कोटा के धुलेट गांव निवासी था. इलाज के दौरान झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल में उसकी मौत हुई है. वह 3 अप्रैल को झालावाड़ गया था. उपचार के दौरान 5 अप्रैल की रात में उसकी मौत हो गई थी.
इसी तरह से बारां सीएमएचओ डॉ. संपत राज नागर ने बताया कि उनके जिले में भी एक मौत हुई है. हालांकि यह मौत 2 दिन पहले हुई थी. डॉ. नागर ने बताया कि मृतक मेलखेड़ी सुंदलक गांव निवासी 71 वर्षीय वृद्ध की मौत हुई है.