MP में बेरोजगारी-व्यापमं पर कांग्रेस का ‘‘हल्ला बोल", परिवहन मंत्री के इस्तीफे की मांग की - बेरोजगारी के खिलाफ एनएसयूआई का प्रदर्शन
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। मध्य प्रदेश में प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का स्क्रीनशॉट वायरल होने के बाद से ही कांग्रेस लगातार सरकार विरोधी प्रदर्शन कर रही है. सोमवार को एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया. परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के रिश्तेदार के ज्ञानवीर कॉलेज से पेपर के स्क्रीनशॉट वायरल होने के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने मंत्री से इस्तीफे की मांग करते हुए नारे लगाए. साथ ही कार्यकर्ताओं ने सीएम के ओएसडी का मोबाइल जप्त करने की मांग भी की है. इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बल पूर्वक कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश की. इसके बाद कार्यकर्ता बैरिकेडिंग तोड़कर परिसर में घुसने लगे. कांग्रेस महामंत्री भरत पोरवाल ने कहा कि यह बच्चों के भविष्य का मामला है, यह जो व्यापम 2.0 का नया एपिसोड चालू किया गया है, इसे खत्म किया जाए. (Ujjain youth congress protest) (Congress workers demand Transport Minister resignation)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST