VIDEO: उज्जैन आमने सामने से भिड़ीं दो बसें, ड्रावर की मौत, 20 से अधिक यात्री घायल - उज्जैन सड़क दुर्घटना
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। मुल्लापुरा बड़नगर रोड पर बसों को हुई आमने सामने टक्कर में एक बस चालक की मौत हो गई, जबकि सह चालक गंभीर रूपस से घायल हो गया. हादसे में 20 से अधिक सवारियों को भी चोटें आई हैं. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची महाकाल पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचवाया. भाटी बस सर्विस की बस बड़नगर से सवारी लेकर उज्जैन आ रही थी. वहीं नीमच की गुर्जर बस मंदसौर जा रही थी. मुल्लापूरा के नजदीक भूखी माता मंदिर के अंधे मोड़ पर दोनों बसों में आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई. (bus collision in ujjain) (road accident in ujjain) (ujjain police)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST