महिला गैंग ने देखते ही देखते उड़ा दिये सोने के जेवर, देखें घटना का CCTV Footage - female thief in jabalpur
🎬 Watch Now: Feature Video
जबलपुर। बरगी थाना अंतर्गत एक सोने-चांदी की दुकान में दो युवती और एक महिला ने जेवर देखने के बहाने दुकान में रखा पांचाली मंगलसूत्र चुरा (woman gang stolen gold in jabalpur) लिया. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जब देर शाम को दुकानदार ने जेवर का मिलान करने के बाद सीसीटीवी कैमरे चेक किए, तो तीनों महिलाओं की करतूत दिख गई. रविवार को इस मामले में बरगी थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. पांचाली मंगलसूत्र की कीमत करीब 20 से 25 हजार रुपए बतायी गई है. अब तक पतासाजी करने पर भी दोनों लड़कियों एवं महिला का सुराग नहीं मिला है.य