ऐसे उतारा प्यार का भूत: प्रेमिका से मिलने गया पति, कमरे में हो गए दोनो lock, फिर पत्नी ने सिखाया सबक - उज्जैन पुलिस
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-11928176-792-11928176-1622183287494.jpg)
उज्जैन। नागदा बिरलाग्राम थाना मे रहने वाली एक पत्नी ने गुरुवात रात अपने पति को प्रेमिका के साथ रंगेहाथों पकड़ लिया. महिला का पति आनंद जोशी (55) ग्रेसिम आगजनी डिपार्टमेंट में कार्य करता है. युवक ड्यूटी का बहाना बनाकर अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंच गया. युवक प्रेमिका को अपने मित्र के घर ले गया, जहां पर दोनों को कमरे में छोड़ उसका दोस्त बाहर से ताला लगाकर चला गया. पत्नी को मामले की भनक लगी, तो वह पुलिस को मौके पर लेकर पहुंच गई. फिलहाल, पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
Last Updated : May 28, 2021, 1:56 PM IST