महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन, पुरस्कार के रूप में दी पेट्रोल, सिलेंडर और दाल - विदिशा में कांग्रेस ने प्रतियोगिता का आयोजन
🎬 Watch Now: Feature Video
विदिशा। नीम ताल गांधी चौक पर प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस ने एक अनोखी और अनूठी प्रतियोगिता का आयोजन किया. जिसमें अपने कार्यकर्ता साथियों को खाद्य सामग्री और जरूरी सामग्री का पर्चा लगाकर उनके बीच दौड़ कराई गई. इसमें पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, दाल, खाने की सामग्री के साथ ही घर बनाने का सामान जो महंगाई की मार के चलते बहुत महंगा हो चुका है इन सबको पुरस्कार के रूप में रखा गया. प्रतियोगियों को प्रथम पुरस्कार के रूप में पेट्रोल, द्वितीय पुरस्कार के रूप में रसोई गैस सिलेंडर और तीसरे पुरस्कार के रूप में दाल दी गई. इस प्रतियोगिता में सफल हुए लोगों को यह सामग्री दी गई. ऐसे करीब 10 लोगों को पुरस्कृत किया गया जिन्हें फूल माला पहनाकर प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए गए. कांग्रेस पार्टी के महामंत्री विवेक ठाकुर के मुताबिक यह प्रतियोगिता आगे भी जारी रहेगी. (vidisha congress protest against inflation) (congress protest against inflation competition organized)