महा टीकाकरण अभियान: Collector ने बांटे पीले चावल और कहा ये ! - Vaccination Camp Vidisha
🎬 Watch Now: Feature Video
विदिशा। मध्यप्रदेश सरकार पूरे प्रदेश में 21 जून से 'महा टीकाकरण अभियान' (Maha Tikakaran Abhiyan) शुरू करने जा रही है. इसको लेकर कलेक्टर डॉक्टर पंकज जैन (Collector Pankaj Jain) ने जिले के लोगों को जागरूक करने का अनूठा तरीका ढूंढ निकाला है. भारतीय सनातन संस्कृति में माना गया है कि पीले चावल किसी भी शुभ कार्य के लिए अच्छे माने जाते हैं और जब पीले चावल दे दिए जाएं, तो व्यक्ति न्योता पूरा करने आता जरूर है. यही तरीका कलेक्टर साहब ने अपनाया. यही तरीका कलेक्टर साहब ने अपनाया. वह खुद शहर के अलग-अलग इलाकों में अपने हाथों से लोगों को पीले चावल देते नजर आए. उनसे अपील की कि मान रख लेना और वैक्सीन लगवाने जरूर आना. साथ ही कलेक्टर और CMO नगरपालिका सुधीर सिंह ने कई ऐसे इलाकों में जाकर पीले चावल दिए जहां लोगों के मन में वैक्सीनेशन (Vaccination) को लेकर अब भी भ्रांतियां है. बता दें महा टीकाकरण अभियान में जिले में 30 हजार से ज्यादा वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है.