नगरीय निकायों में पेयजल का संकट, मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बुलाई बैठक, कहा- तत्काल किया जाएगा समाधान - नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी के चलते पेयजल संकट भी गहराने लगा है. इसको देखते हुए राज्य शासन ने शुक्रवार को बैठक बुलाई है. बैठक के पहले नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने सभी नगरीय निकायों से पेय जल आपूर्ति को लेकर जानकारी मांगी है. मंत्री के मुताबिक प्रदेश में जलापूर्ति केा लेकर जहां भी परेशानी आएगी, तत्काल उसका समाधान किया जाएगा. पिछले दिनों नसरूल्लागंज के दौरे के दौरान सीएम को लेकर कई शिकायतें मिली थीं, जिसके बाद सीएम ने ग्रामीण इलाकों में पानी के संकट को दूर करने के निर्देश दिए थे. (Urban Development and Housing Minister Bhupendra Singh) (Minister Bhupendra Singh meeting on water crisis)