Urban Body Election 2022: 33 सालों से लगातार मताधिकार के आईकॉन है दिव्यांग विक्रम, हाथ नहीं होने के बावजूद अपने पैर से EVM का बटन दबाया
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। इंदौर के रहने वाले 51 साल के विक्रम अग्निहोत्री ने एक बार फिर से बुधवार को मतदान किया. हाथ नहीं होने की वजह से उन्होंने एक बार फिर से अपने पैर से EVM का बटन दबाया (Divyang Vikram Agnihotri vote with his foot). महज 7 साल की उम्र में दुर्घटना में विक्रम अग्निहोत्री ने अपने दोनों हाथ खो दिए थे, लेकिन हाथ नहीं होने की वजह से उन्होंने कभी किसी भी चीज में हार नहीं मानी. उन्होंने जिंदगी के प्रति सकारात्मक रवैया अपनाया. अब विक्रम स्विमिंग कर लेते हैं, फुटबाल खेलते हैं और पैरों से कार भी चला लेते हैं. पैर से कार ड्राइविंग का लाइसेंस हासिल करने वाले दिव्यांग मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के ब्रांड एंबेसडर है और विक्रम अग्निहोत्री बीते 33 सालों से वोटिंग के आईकॉन बने हुए हैं. आज भी उन्होंने निर्वाचन का दायित्व निभाते हुए मतदान किया. विक्रम अपने पिता को लेकर मतदान कराने पहुंचे थे, जो खुद ही पैरों से कार ड्राइव कर रहे थे. इनके हौसले को देखकर सभी उनके मुरीद भी हो गए. (Urban Body Election 2022)