Ujjain Theft: चोर ने चंद सेकेंड में माता मंदिर के सामने से गायब की स्कूटी, CCTV में कैद वारदात - उज्जैन क्राइम न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-16039508-109-16039508-1659866816097.jpg)
उज्जैन। चोरी का एक मामला सामने आया है, जहां दिनदहाड़े एक चोर ने शहर के मुख्य चौराहा मां चामुंडा माता मंदिर के सामने खड़ी स्कूटी को चंद सेकंड में गायब कर दिया. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. इसी के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. सोमप्रकाश खंडेलवाल निवासी छोटा सराफा की कपड़े की दुकान है. ये अपनी स्कूटी से मां चामुंडा माता मंदिर चौराहे पर माता के दर्शन करने के लिए गए थे. सीसीटीवी के फुटेज में दिखाई दे रहा है, कैसे मंदिर के बाहर स्कूटी खड़ा कर खंडेलवाल मंदिर के अंदर गये. इसी दौरान दूसरे बाइक के पास मौजूद एक बदमाश फोन पर बात करते हुए खंडेलवाल की स्कूटी लेकर वहां से फरार हो गया. इसके बाद खंडेलवाल ने इसकी शिकायत क्षेत्रीय थाना देवास गेट और कोतवाली थाना पुलिस को दर्ज करवाई है. पुलिस पूरे मामले को गंभीरता से लेकर आरोपी की तलाश में जुटी है. (Ujjain Theft scooty in daylight) (Ujjain Thief theft Scooty)