Mahakal Lok: PM मोदी ने महाकाल लोक का किया लोकार्पण, महाकाल गलियारे को घूमकर किया अवलोकन - महाकाल लोक चरण I
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-16617835-thumbnail-3x2-ujjain.jpg)
उज्जैन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकाल लोक के पहले चरण का लोकार्पण किया. इसके बाद पीएम मोदी ने महाकाल गलियारे को घूमकर देखा. उनके साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान व अन्य मंत्री मौजूद रहे. महाकाल लोक के उद्घाटन को लेकर मंदिर परिसर को भव्य तरीके से सजाया गया है. (pm modi inaugurate mahakal lok phase I) (pm modi mahakal corridor project) (ujjain mahakal lok corridor)