Ujjain Heavy Rain: 2 घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश से जलमग्न हुए कई इलाके, लोग परेशान - उज्जैन बारिश के बाद कई क्षेत्रों की सड़कें डूबी
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। उज्जैन में झमाझम बारिश का दौर रविवार शाम को फिर शुरू हुआ, करीब 2 घंटे तेज बारिश ने पूरे शहर को अपने आगोश में ले लिया और शहर के कई इलाके पानी में जलमग्न दिखाई दिए. हालांकि बारिश के कारण दिन भर रही गर्मी से निजात जरूर मिली, लेकिन तेज बारिश और नगर निगम की अव्यवस्थाओं के चलते भारी मुसीबत का सामना भी लोगों को करना पड़ा. इस दौरान शहर के कई इलाकों में सड़के पानी से डूब गईं, जिसमें एटलस चौराहा, नई सड़क, बहादुरगंज, मेली गली, कार्तिक चौक, जूना सोमवार, निजातपुरा, ऋषिनगर, दशहरा मैदान और कई अन्य इलाकों में जल भराव की स्थिति बनी रही. (Ujjain Heavy Rain)