Ujjain Accident: बेकाबू कार डिवाइडर से टकराई, चालक घायल, CCTV में कैद घटना - उज्जैन कार की टक्कर
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। शहर के थाना नानाखेड़ा से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. एक कार डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई. सांवेर रोड स्थित नागदा बायपास चौराहे पर एक बेकाबू कार अचानक बीच चौराहे पर डिवाइडर से टकराई और उछल कर सड़क किनारे पहुंच गई. रात ज्यादा होने की वजह से उस समय वाहनों का आवागमन कम था, इसलिए कार की चपेट में कोई और वाहन नहीं आया. हादसे में घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज होने के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है. इस घटना का लाइव फुटेज सीसीटीवी में कैद हो गया है. Ujjain Live Car Accident, Car Collided With Divider in Ujjain, Ujjain Car Accident CCTV Video