भैंसदेही की लालघाटी में पूर्णा नदी में डूबे महाराष्ट्र के दो पर्यटक, दोनों के शव बरामद - बैतूल भैंसदेही लाल घाटी में दो की मौत
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-15276355-305-15276355-1652447846402.jpg)
बैतूल। मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र सीमा पर स्थित पूर्णा नदी पर एक बड़ा हादसा हो गया. इस नदी में महाराष्ट्र से आए 2 लोग डूब गए. शुक्रवार को एसडीआरएफ की टीम ने जिला मुख्यालय से 110 किलोमीटर दूर स्थित घटनास्थल पर रेस्क्यू अभियान चलाया. घंटों की मशक्कत के बाद नदी में डूबे निलेश (22) निवासी अमरावती (महाराष्ट्र) के शव को तलाशा गया. शव बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया गया है. वहीं एक युवक का शव गुरुवार रात को बरामद कर लिया गया था. (Two tourists from Maharashtra drowned in Purna river) (two died in betul Bhainsdehi Lal Ghati)