swimmer Tiger! कैमरे में हुआ कैद, आप भी देखें वीडियो - tiger funny video
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-12149971-840-12149971-1623825944031.jpg)
मंडला। तेज गर्मी हो तो अपने आप ही स्वीमिंग पूल या फिर झरने-झरोखों की याद आ ही जाती है. फिर वो इंसान हो या जानवर. ऐसा ही एक नजारा सामने आया मध्य प्रदेश के मंडला जिले के कान्हा नेशनल पार्क (Kanha National Park) का. इन दिनों बाघ पार्क में जमकर मस्ती करते दिखाई दे रहे है. खासकर टी-11 बाघ के तो क्या ही कहने. टी 11 बाघ (T11 Tiger) को दूसरों बाघों के साथ अटखेलियां करते हुए देखा जा सकता है. हाल ही में सूरज की तेज किरणों से राहत पाने के लिए टी 11 टैंक में नहाता नजर आया. जहां पानी में समय बीताकर गर्मी में ठंडक का मजा लेते देखा गया. कान्हा प्रबंधन के द्वारा पार्क में जानवरों के पानी पीने या फिर गर्मी से राहत पहुंचाने के लिए नहाने के इंतजाम कुछ इस तरह के टैंक बना कर किये गए हैं. जिसमे बाघ ने कब्जा कर ठंडे पानी का मजा लिया.