Singrauli Video Viral: NCL के कार्यक्रम में डांस गर्ल के साथ अश्लील गाने पर झूमते दिखे श्रमिक संगठन के नेता और कर्मचारी - सिंगरौली एनसीएल श्रमिक संगठन नेता और कर्मचारी डांस
🎬 Watch Now: Feature Video
सिंगरौली। एमपी के सिंगरौली जिले में शुक्रवार की शाम को नार्दन कोलफील्ड लिमिटेड (एनसीएल) के अम्लोरी परियोजना में कोल इंडिया अंतर कंपनी टेबल टेनिस टूर्नामेंट का समापन हुआ, वहीं इस टूर्नामेंट में कोल इंडिया की कई अनुषंगी कंपनियों ने भाग लिया. इस दौरान कई जगह से खिलाड़ियों ने आकर इसमें भाग लिया था, शाम के समय डांस गर्ल के साथ अश्लील गाने पर श्रमिक संगठन के नेता और एनसीएल कर्मचारी नागिन डांस पर झूमने और नाचने हुए दखाई दिए, जिसका वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद अब जिले भर में डांस गर्ल के साथ किए गए डांस में से अधिकारी और कर्मचारियों की किरकिरी हो रही है. इतना ही नहीं विडियो में एनसीएल के कर्मचारी जमीन पर गिर-उठ रहे है, लेकिन डांस नहीं रुक रहा.