Shivraj Road Show in Bhopal: हल्की बारिश के बीच सीएम ने जनता से मांगे वोट, शहर में पुष्प वर्षा से हुआ स्वागत - bhopal latest news
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। मध्यप्रदेश में नगर निगम और नगरीय निकाय चुनाव को लेकर लगातार प्रचार चल रहा है, ऐसे में प्रदेश के मुखिया भी पूरे प्रदेश में लगातार प्रचार में अग्रसर हैं. बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा प्रत्याशी मालती राय के समर्थन में प्रचार किया. सीएम ने हल्की बूंदा बांदी के बीच रोड शो कर लोगों से वोट मांगे, इस दौरान भोपाल के सुभाष नगर से शुरू हुआ रोड शो अप्सरा टॉकीज, पंजाबी बाग, आदि जगह से गुजरा. शिवराज का रोड शो जिस जगह से भी निकला बड़ी संख्या में लोग उनके स्वागत और अभिवादन के लिए मौजूद रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री से ईटीवी भारत ने भी सवाल किया कि प्रदेश और भोपाल में कैसा माहौल है, तो उस पर शिवराज का कहना था कि "यह तो जनता ही बताएगी". (shivraj road show in bhopal) (MP Local Body election 2022)