शिवराज के मंत्री तेज धूप में पानी की तलाश में घूमा रहे लकड़ी! जनता पानी के लिए परेशान तो मंत्री का टोटका हुआ वायरल
🎬 Watch Now: Feature Video
अशोकनगर। आसमान से बरसते शोलों के बीच प्रदेश के तमाम जिलों का तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है. आम जनजीवन चिलचिलाती धूप और गर्म हवाओं के चलते बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. कई इलाकों में भारी जल संकट परेशानी का सबब बन चुका है. इस बीच मध्य प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री बृजेंद्र सिंह यादव का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मंत्री बोर उत्खनन से पहले जमीन में पानी ढूंढते दिखाई दे रहे हैं. मंत्री पानी ढूंढने के लिए टोटका करते दिखाई दिए, जिसमें वह लकड़ी की मदद से पानी ढूंढते दिखे. मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव अपने गांव सूरन में हनुमान जी के मंदिर के पास लगने वाले बोर उत्खनन के लिए जमीन में पानी ढूंढ रहे थे. पीएचई मंत्री का कहना है कि उन्होंने जितने भी बोर में जलस्रोत खोजे हैं, वे सभी सफल हुए हैं. मंत्रीजी इसे अंधविश्वास नहीं बल्की मान्यता को सर्वोपरि बता रहे हैं. (shivraj government minister brijendra yadav) (brijendra yadav search water with stick video viral)