पालतू कुत्ते ने मालिक के बेटे पर किया हमला, जिला अस्पताल में भर्ती युवक - शिवपुरी कुत्ते ने आदमी को काटा
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। जिले के तेंदुआ थाना क्षेत्र के खरई गांव में एक पालतू कुत्ते ने अपने मालिक के लड़के पर उस वक्त हमला बोल दिया, जब वह उसे खाना देने गया हुआ था. पालतू कुत्ते ने बालक को कई जगह काट लिया. जिसके बाद उसे शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिला अस्पताल में इलाज करा रहे संदीप धाकड़ ने बताया कि दोपहर उसके माता-पिता खेत पर काम करने गए हुए थे. इस दौरान वह अपने पालतू कुत्ते को खाना देने गया हुआ था, चूंकि कुत्ता बंधा हुआ था और बंदर उसे कुछ दिनों से परेशान कर रहे थे. इसी बात को लेकर पालतू कुत्ता चिढ़चिढ़ा रहा था. जैसे ही उसने अपने पालतू कुत्ते के सामने खाना रखा अचानक से पालतू कुत्ते ने हमला बोल दिया. कुत्ते ने उसे कई जगह काट लिया, पड़ोसी के मकान का काम चल रहा था, उन्होंने आकर उसे बचाया. जिसके बाद उसके परिजन उसे शिवपुरी के जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां उसका उपचार जारी है.shivpuri news, man admitted to district hospital, shivpuri dog bites man