Shivpuri Snake Found: जनरल स्टोर में घुसा 8 फीट लंबा घोड़ा छाड़ सांप, दुकानदारों में मचा हड़कंप - शिवपुरी जनरल स्टोर में घुसा सांप
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। अस्पताल चौराहे पर मुख्य बाजार स्थित अनिल जैन के जनरल स्टोर में करीब 8 फीट लंबा घोड़ा पछाड़ सांप घुस गया.यह देखकर दुकानदार व आसपास के लोग दहशत में आ गए. दुकान मालिक ने इसकी सूचना वनकर्मियों को दी. मौके पर पहुंचे वन कर्मी दाताराम आर्या और नरेंद्र ओझा ने कड़ी मशक्कत के बाद सांप को पकड़ा. दरअसल जनरल स्टोर में छोटा-छोटा सामान रखा होने की वजह से सांप करीब 1 घंटे तक वन कर्मियों को छकाता रहा. आखिरकार वन कर्मियों ने सांप को पकड़कर सुरक्षित माधव नेशनल पार्क के जंगल में छोड़ा. जिसके बाद दुकानदारों ने राहत की सांस ली. (Ghora Pachhar Snake Found in Shivpuri) (Snake Enter In General Store) (Shivpuri Forest department Rescued Snake)