दुषित हो रही शिवना के शुद्धिकरण को लेकर आगे आए छात्र - मंदसौर छात्र प्रदर्शन
🎬 Watch Now: Feature Video
मंदसौर। पवित्र शिवना नदी शुद्धीकरण के लिऐ लगातार किऐ जा रहे प्रयासों के बाद भी अच्छे परिणाम सामने नहीं आ रहे हैं. जहां समाजसेवी संगठन श्रमदान, और आंदोलन कर शिवना शुद्धिकरण समय-समय पर अलख जगाते रहते हैं. वहीं अब शिवना शुद्धीकरण के लिए छात्र भी आगे आए हैं. शहर के गांधी चौराहे पर जीएनएम नर्सिंग के छात्र-छात्राओं ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और जिला कलेक्टर को पोस्टकार्ड लिखते हुए शिवना के शुद्धिकरण की मांग की. दरअसल शिवना नदी का प्रवाह शहर के मध्य स्थित अष्टमुखी भगवान पशुपतिनाथ मंदिर से होकर बहता है. शहर के बीच स्थित होने कि वजह से फैक्टरियों और घरों से निकलने वाला गंदा पानी शिवना में जाकर मिलता है. लिहाजा शिवना में प्रदुषण दिन प्रतिदिन बढ़ता चला जा रहा है, साथ ही गंदगी के चलते हर वर्ष शिवना में जलकुंभी कि चादर भी फैल जाती है.