Sheopur Live Marpeet: मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर में पंचायत सहायक से मारपीट, सचिव के साथ भी युवक ने की अभद्रता - श्योपुर पंचायत सहायक से युवक ने की मारपीट
🎬 Watch Now: Feature Video
श्योपुर। मुख्यमंत्री जन सेवा शिविर में ड्यूटी कर रहे पंचायत के रोजगार सहायक की एक युवक ने लात घूंसों से पिटाई कर दी. इस दौरान मौके पर मौजूद एक बुजुर्ग व्यक्ति ने युवक को डांट फटकार कर मामला शांत कराने की कोशिश की, लेकिन आरोपी युवक सचिव से ही बदतमीजी करने लगा. युवक सचिव पर गाली गलौज करने का आरोप लगाकर सचिव के साथ अभद्रता और मारपीट करता रहा. रोजगार सहायक ने जनपद सीईओ के साथ विजयपुर थाने पर पहुंचकर मामले की शिकायत की है. sheopur live marpeet, sheopur panchayat assistant assaulted by youth, sheopur youth committed indecency with secretary