Shardiya Navratri 2022: माता विंध्‍यवासिनी का पावन धाम सलकनपुर, जहां जलती है अखंड ज्योति - सीहोर सलकनपुर धाम

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Sep 26, 2022, 9:42 PM IST

सीहोर। सीहोर जिले का सलकनपुर देवी मंदिर भक्तों की आस्था का केंद्र माना जाता है. यहां माता विजयासेन विराजमान है. यहां आम दिनों में तो श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए पहुंचते ही हैं, लेकिन नवरात्रि में भक्तों की संख्या लाखों तक पहुंच जाती है. हर साल नवरात्रि में सलकनपुर मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं जहां नौ दिनों तक माता की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. यहां जबसे मंदिर स्थापित है तब से अखंड धुना जलता है. दो अखंड ज्योति भी जलाई जाती है. करीबन 400 सालों से ज्योति और धुनी यहां जल रहा है. ये मंदिर 1000 फीट ऊंची पहाड़ी पर विराजमान है. इस मंदिर पर पहुंचने के लिए भक्तों को 1400 सीढ़ियों से चढ़कर जाना होता है. जबकि इस पहाड़ी पर जाने के लिए अब सड़क मार्ग भी बना दिया गया है. shardiya navratri 2022, sehore bijasan devi temple, navratri first day shailputri worship

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.