Shajapur Kathavachak Case कथावाचक, शिष्या और पत्नी, तंत्र विद्या की आड़ में हो रहा था कारनामा, पुलिस के पहुंचने पर हुआ बड़ा खुलासा - Shajapur Tantric Baba
🎬 Watch Now: Feature Video
शाजापुर। मोहन बड़ोदिया में एक तांत्रिक बाबा की पत्नी और प्रेमिका के बीच पुलिस के सामने मारपीट का वीडियो सामने आया है. तांत्रिक बाबा ने पत्नी के रक्षाबंधन पर मायके जाते ही अपनी प्रेमिका को घर पर बुला लिया. तांत्रिक के माता-पिता घर पर नहीं थे. मायके से पत्नी अपने भाई के साथ घर लौटी तो उसे पता चला कि, पति घर में किसी महिला के साथ रंगरेलियां मना रहा है. पत्नी ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने घर में घुसकर प्रेमिका की तलाश की तो वह दिखाई नहीं दी. एक कमरे पर ताला लगा था. पत्नी ने उसे खोलने के लिए कहा तो तांत्रिक ने मना कर दिया. पुलिस ने ताला तोड़ा तो अंदर प्रेमिका मौजूद थी. घर के बाहर प्रेमिका और तांत्रिक की पत्नी के बीच मारपीट होने लगी. इसके बाद यहां मौजूद महिला पुलिसकर्मी ने भी प्रेमिका की पिटाई की. तांत्रिक का नाम जितेन्द्र शास्त्री है. इसका जाल मध्यप्रदेश के कई जिलों में फैला हुआ है. यह तंत्र विद्या के साथ भागवत कथा भी करता है. तांत्रिक की प्रेमिका गुना जिले की बताई जा रही है. तांत्रिक पहले तो उसे शिष्या बताता रहा और बाद में उसे पत्नी बताने लगा.
Last Updated : Aug 18, 2022, 8:00 AM IST