Satna Accident: सतना में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार पलटने से 3 की मौत कई घायल - satna hospital injured admitted
🎬 Watch Now: Feature Video
सतना। सतना में एक भीषण सड़क हादसा हुआ (Satna Road accident). तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. कार में सवार बच्चे सहित कई लोग घायल हो गए हैं. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना सतना के रामनगर थाना क्षेत्र की है. कार सवार सभी लोग सावन महीने में भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए सीधी स्थित बढोलानाथ जा रहे थे. कार में सवार मृतकों के नाम साक्षी यादव उम्र 27 वर्ष, कौसल्या यादव उम्र 28 वर्ष, मुन्नी बाई यादव है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. (Shiva Devotees dies in mp) (satna hospital injured admitted)