Satna Fight On Road: सतना नगर निगम के कर्मचारियों की गुंडागर्दी, सड़क किनारे सब्जी बेचने वाले से की मारपीट, Video वायरल - Satna Vegetable seller assaulted on roadside
🎬 Watch Now: Feature Video
सतना। शहर के जय स्तंभ चौक में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब नगर निगम अतिक्रमण हटाने वाली टीम ने गरीब सब्जी बेचने वाले के साथ जमकर मारपीट कर दी. मौके पर मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो अपने फोन में कैद कर लिया, अब ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक, नगर निगम की टीम ने सब्जी हटाने के लिए कहा, इस दौरान सब्जी वाले और नगर निगम की टीम के बीच मामूली कहासुनी हो गई. बाद कहासुनी इतनी बढ़ गई कि नगर निगम के कर्मचारियों ने सब्जी वाले के साथ जमकर मारपीट कर दी. सब्जी वाला भी बचाव का प्रयास करता रहा, लेकिन नगर निगम के अतिक्रमण की टीम का दिल नहीं पसीजा. इस मामले पर जब नगर निगम के अतिक्रमण अधिकारी रमाकांत शुक्ला से बात की गई तो अधिकारी अपना अलग ही राग अलाप रहे हैं. उन्होंने बताया कि शहर के जयस्तंभ चौक में सब्जी लगाने के लिए प्रतिबंध लगाया गया है, इसके बाद भी सब्जी वाले अतिक्रमण कर रहे हैं.