सतना में लड़की को छेड़ रहा था मनचला, पिता ने की जमकर धुनाई, पुलिस ने हिरासत में लिया - सतना लड़की के पिता ने मनचले की पिटाई की
🎬 Watch Now: Feature Video
सतना। जिले में लड़की को छेड़ रहे मनचले की लड़की के पिता ने जमकर धुनाई की. अमरपाटन शासकीय महाविद्यालय में घुस कर युवक लड़की छेड़ रहा था. पिटाई के बाद परिजनों ने मनचले को पुलिस के हवाले किया. अमरपाटन थाना पुलिस मामले की अग्रिम कार्रवाई में जुटी है. जानकारी के मुताबिक बीते कई दिनों से एक युवक छात्रा को आए दिन छेड़ता था. जिसकी शिकायत छात्रा ने अपने परिजनों से की. रोजाना की तरह सोमवार को छात्रा महाविद्यालय पहुंची. साथ में उसके परिजन भी मौजूद थे, लेकिन छेड़खानी करने वाले मनचले को इस बात की जानकारी नहीं थी. जैसे ही वह छात्रा के करीब पहुंचा और उसे छेड़ने की कोशिश की तो परिजनों ने उसको पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान महाविद्यालय में लोगों का हुजूम लग गया. पुलिस को भी इस बात की सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लिया है. परिजनों के बयानों के आधार पर अमरपाटन थाना पुलिस अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. satna crime news, man molest girl in satna,Girl father beat up man, satna molestation case