Satna Godown Fire: बारदाना गोदाम में लगी भीषण आग, नहीं थे फायर सेफ्टी के इंतजाम, जांच में जुटा विभाग - satna fire incident
🎬 Watch Now: Feature Video
सतना। शहर के कृष्ण नगर इलाके में शनिवार की सुबह बारदाना गोदाम में भीषण आग लग गई. जानकारी मिलते ही मौके पर दमकल टीम पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया. कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद करीब 25 दमकलों ने आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई. आग फैलती तो पूरा इलाका नष्ट हो जाता. इस बारे में फायर सुरक्षा अधिकारी आरपी सिंह परमार ने बताया कि गोदाम संचालक के पास फायर सुरक्षा के इंतजाम नहीं पाए गए. इसके खिलाफ फायर विभाग द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी. (Satna Godown Fire) (Satna Fire Incident) (Satna Fire Brigade Control Fire) (Satna Fire Latest News)