थाने में बनाया गया सेनिटाइजिंग कक्ष, यहां से होकर ही मिलेगा प्रवेश - सीहोर जिले के रेहटी थाना
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरोना के संकट को देखते हुए पुलिस के जवानों की सुरक्षा को देखते हुए सीहोर जिले के रेहटी थाना में सेनिटाइजर कक्ष बनाया गया है, जिसमें फील्ड की ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों को सेनेटाइज किया जाएगा, जिसके बाद वो थाने के अंदर आएंगे. इस काम की पहल करने वाले वाले थाना प्रभारी कहते हैं कि सभी साथी जो फील्ड से आते जाते हैं और थाने में बाहर से आए व्यक्तियों के स्वास्थ्य के लिए इस कक्ष का निर्माण किया गया है.