Rewa Hospital Hungama: मरीज के परिजनों का अस्पताल में हाईवोल्टेज ड्रामा, सुरक्षाकर्मियों ने ऐसे उतारा नशा, देखें Video - संजय गांधी अस्पताल हाई वोल्टेज ड्रामा
🎬 Watch Now: Feature Video
रीवा। संजय गांधी अस्पताल में एक बार फिर जमकर हंगामा हुआ, जहां देर रात मरीज को लेकर अस्पताल पहुंचे परिजनों की सिक्योरिटी गार्ड ने पिटाई कर दी. दरअसल मरीज के परिजन शराब के नशे में सिक्योरिटी गार्ड से गाली गलौज कर रहे थे, बाद इसी बात से नाराज अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों ने पहले तो हंगामा कर रहे परिजनों को समझाइस दी गई. बावजूद इसके जब मरीज के परिजन नहीं माने तो हंगामा कर रहे तीन व्यक्तियों को कमरे में बंद करके सुरक्षाकर्मियों ने जमकर पिटाई की और बाद में अमहिया पुलिस के हवाले कर दिया गया. मौके पर पहुंची पुलिस हंगामा कर रहे 3 युवकों को थाने ले गई, जिनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. वहीं मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.