पति की मौत के बाद ससुराल में महिला ने दूसरे पुरुष से बनाए संबंध, ससुर ने रोका तो कर दी हत्या - woman killed sasur for love affair
🎬 Watch Now: Feature Video
रीवा के बिछिया थाना पुलिस ने आज हत्या की सनसनीखेज वारदात का खुलासा किया है. जिसमें पुलिस ने मृतक की सगी बहू को उसके प्रेमी के साथ पकड़ा है. 1 महीने पूर्व प्रेम संबंध में आपत्ति के चलते अपने प्रेमी के साथ मिलकर महिला ने अपने ससुर को मौत के घाट उतार दिया था. जिसके बाद पुलिस ने घटना में शामिल आरोपी महिला के साथ ही उसके कथित प्रेमी को भी गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के मुताबिक 3 साल पहले महिला के पति की मौत हो गई थी. जिसके बाद ससुराल में रहते हुए ही महिला का सम्बंध दूसरे पुरुष से था जिसकी जानकारी उसके ससुर को हो गई. संबंधों को लेकर महिला के ससुर ने आपत्ति दर्ज कराई थी. (rewa crime news) (rewa woman killed father inlaw) (rewa woman killed father inlaw with lover) (rewa woman killed)