Rajgarh Narasimha भगवान नरसिंह को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर, डोल ग्यारस के दिन निभाई जाती है अनोखी परंपरा - Rajgarh Dol Gyaras
🎬 Watch Now: Feature Video
राजगढ़। डोल ग्यारस के दिन राजगढ़ में अनोखी परंपरा निभाई जाती है. यहां भगवान नरसिंह को गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया जाता है. नैसर्गिक सौंदर्य एवं प्राचीन ऐतिहासिक स्थलों को अपने विस्तार में समेटे देवभूमि नरसिंहगढ़ में स्थापित भगवान नरसिंह का मंदिर अपने आप में अलौकिक और दिव्य है. देश का यह इकलौता मंदिर है जहां भगवान नरसिंह की अष्टधातु की प्रतिमा है, हालांकि इतिहास में राजगढ़ प्राचीन भारत का एक राज्य हुआ करता था. सन 1347 में राजगढ़ राज्य की स्थापना तत्कालीन परमार वंश के शासन रावत सारंगसेन ने की थी. राज्य की स्थापना के यहां भगवान नरसिंह के मंदिर की स्थापना की गई थी.