Raisen Police Campaign: सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस का अभियान, वाहन चालकों को टॉफी देकर नियमों के पालन करने का किया आग्रह - एएसआई आरती धुर्वे ने चालकों को दी टॉफियां
🎬 Watch Now: Feature Video
रायसेन। सिलवानी पुलिस बजरंग चौराहा पर लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चला रही है. वहीं नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को एएसआई आरती धुर्वे ने टॉफी दी, और आग्रह किया कि वे भी अन्य लोगों को इसी तरह यातायात के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करें. इससे सड़क दुर्घटना को प्रभावी तौर पर रोका जा सकेगा. अगर सभी नियमों का पालन करेंगे तो सड़क दुर्घटना में कमी आएगी. (Raisen Police Campaign) (Raisen Police Campaign to prevent road accidents)