बड़वानी/अलीराजपुर: पश्चिम रेलवे ने अलीराजपुर से खंडवा तक नई रेल लाइन के निर्माण की दिशा में पहला कदम बढ़ा दिया है. मंगलवार को अलीराजपुर रेलवे स्टेशन पर सर्वे उपकरणों का पूजन कर प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के तहत इस कार्य की शुरुआत की गई है. इस प्रस्तावित ब्रॉड गेज लाइन की लंबाई 250 किलोमीटर होगी. जो अलीराजपुर के सेजा स्टेशन से शुरू होकर खंडवा तक जाएगी. इस रेल लाइन निर्माण से निमाड़ क्षेत्र में रेल कनेक्टिविटी और बेहतर होगी.
अलीराजपुर से खंडवा तक रेल लाइन का सर्वे
पश्चिम रेलवे के मुख्य अभियंता राजेश श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया, " नई ब्रॉड गेज लाइन के लिए लोकेशन सर्वे शुरू हो रहा है. अलीराजपुर से खंडवा तक प्रस्तावित रेल रूट की दूरी 250 किलोमीटर है. अलीराजपुर के सेजा रेलवे स्टेशन से सर्वे शुरू हो रहा है. यह सर्वे सेजा से कुक्षी, सिंघाना, मनावर, बड़वानी, अंजड, जुलवानिया, खरगौन, भीकनगांव, देशगांव व खंडवा तक होगा. प्रोजेक्ट के इंजीनियर राधेश्याम ने बताया, "यह सर्वे कार्य 6 महीने में पूरा कर लिया जाएगा."
- ग्वालियर-श्योपुर-कोटा रेलवे लाइन के काम ने पकड़ी रफ्तार, जानिए कब से दौड़ेंगी ट्रेनें
- मध्यप्रदेश के इन शहरों-कस्बों में पहली बार दौड़ेंगी ट्रेन, राजस्थान से 100 किमी और कम होगी दूरी
निमाड़ क्षेत्र की रेल कनेक्टिविटी होगी और बेहतर
ताप्ती नर्मदा रेलवे लाइन समिति के मीडिया प्रभारी सुनील भावसार ने बताया, " ताप्ती नर्मदा रेलवे लाइन समिति द्वारा विगत कई वर्षों से निमाड़ में खंडवा से बड़ौदा तक रेलवे लाइन की मांग की जा रही है. इसके लिए समिति द्वारा जगह-जगह कई जन आंदोलन भी किए गए थे. इसके अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ समिति द्वारा केंद्रीय रेल मंत्री व अधिकारियों से मुलाकात भी की गई थी.