Python Found in Vidisha: 15 फीट लंबे अजगर को देख दहशत में आए ग्रामीण, सर्पमित्र ने रेस्क्यू कर वन प्रबंधन को सौंपा - विदिशा 15 फीट लंबा अजगर
🎬 Watch Now: Feature Video
विदिशा। जिले की गुलाबगंज तहसील के ग्राम खिरिया में किसान सुरेंद्र दांगी के खेत में एक अजगर दिखाई दिया, जिसे देख ग्रामीण डर गए और गांव में हड़कंप मच गया. अजगर की लंबाई 15 फीट थी, सूचना मिलने पर सर्पमित्र ने अजगर का रेस्क्यू किया. इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई, फिलहाल अजगर को रेस्क्यू के बाद अब विदिशा वन विभाग को सौंप दिया गया है. बताया गया है कि अजगर इंडियन रॉक पाइथन प्रजाति का है. (Python Found in Vidisha)