13 ओवरलोड डंपरों से वसूला जुर्माना, कुल 20 पर हुई कार्रवाई - revenue collection
🎬 Watch Now: Feature Video
धार जिले में रेत से भरे 13 ओवरलोड डंपरों के खिलाफ टांडा पुलिस और खनिज विभाग ने संयुक्त कार्रवाई की है. तय मात्रा से अधिक रेत भरकर ये डंपर गुजरात से इंदौर की ओर जा रहे थे. पुलिस ने इस कार्रवाई में 20 से अधिक डंपरों को पकड़ा है. इस दौरान चालकों के खिलाफ चलानी कार्रवाई कर राजस्व वसूला गया है. साथ ही ओवर लोडिंग परिवहन नहीं करने की हिदायत दी गई है.