कुछ इस अंदाज में बघेली फाग गाकर मनाई होली, कोरोना का दिखा असर
🎬 Watch Now: Feature Video
शहडोल। यूं तो जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी होली के दिन काफी धूमधाम और गाजे बाजे के साथ होली का पर्व मनाया जाता था, लेकिन मौजूदा साल शहडोल जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना का असर देखने को मिला. जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने बघेली लोकगीत गाकर बघेली फाग गाकर होली का उत्सव तो मनाया, लेकिन जो संख्या सामान्य दिनों में होली के त्योहार में देखने को मिलती थी. वो बिल्कुल भी नहीं दिखी. बहुत ही कम लोगों ने बघेली फाग बघेली लोकगीत का रस्म अदा किया. बता दें कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में होली के दिन ये एक तरह से रस्म की तरह होती है कि गांव के ग्रामीण होली के दिन एक साथ इकट्ठे होते हैं. गाजे बाजे के साथ बघेली में होली लोकगीत बघेली फाग गाते हैं. इसकी शुरुआत सबसे पहले गांव के लोग अपने गांव के देवस्थल से इसकी शुरुआत करते हैं और फिर कुछ प्रमुख प्रमुख जगहों पर यह गाना गाया जाता है, लेकिन मौजूदा साल कोरोना का असर इसमें भी देखने को मिला. ग्रामीण क्षेत्रों में बघेली लोकगीत बघेली फाग की रस्म अदायगी तो की गई लेकिन बहुत ही कम लोग इकट्ठे हुए. एक तरह से एक तरह से कहा जाए तो मौजूदा होली में भी कोरोना वायरस का असर साफ दिख रहा था.